तेज रफ्तार बाइक हुई दुर्घटना का शिकार, चालक की मौत
कोरबा। एनटीपीसी पाइप लाइन के समीप ग्राम लाटा मोड पर रविवार की रात्रि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई।
बाइक को बांकीमोंगरा निवासी युवक अजय चला रहा था। बताया जा रहा है कि हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई है। अजय बांकीमोंगरा के बनवारी साइड क्षेत्र का रहने वाला था। घटना की सूचना पर दर्री व बांकी मोगरा पुलिस सहित डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। मृतक अजय के शव को एनटीपीसी हॉस्पिटल के मर्चुरी में भिजवाया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। सोमवार को शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों सौंप दिया गया। मृतक अजय परिवार का मझला लड़का था, जो परिवार के भरण पोषण के लिए रोजी मजदूरी का कार्य करता था।
19 total views , 1 views today