जिले में सड़क हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हादसे में लोग घायल हो रहे हैं। अधिकांश हादसों का कारण तेज रफ्तार है।वनांचल क्षेत्र अजगरबहार-कोसगई गांव मार्ग पर ग्राम धनगांव के कोसम नाला के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मौजूद लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो अजगरबहार की ओर से आ रही थी और सामने से जा रही बाइक को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार वाहन चालक की तलाश व मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]()

