Tuesday, August 26, 2025

त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस महकमा, शराब दुकानों, आहता की जांच, डीजे पर हुई कार्रवाई

Must Read

त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस महकमा, शराब दुकानों, आहता की जांच, डीजे पर हुई कार्रवाई

कोरबा। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। जांच व कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं अनुभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत स्थित शराब दुकानों एवं आहताओं की सतत निगरानी और जांच करने के निर्देश प्राप्त हुए। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अनियंत्रित भीड़ अथवा अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी उद्देश्य से जिलेभर में निरंतर चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके और नागरिक शांति एवं सुरक्षा के साथ त्यौहार मना सकें। इसी क्रम में डीजे साउंड सिस्टम द्वारा निर्धारित डेसिबल स्तर से अधिक आवाज में ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर थाना उरगा, पाली एवं कटघोरा क्षेत्र में अलग-अलग डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा मौके पर प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक डीजे संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर डीजे जप्त करने की कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कि आगामी पर्वों में किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन, ध्वनि प्रदूषण अथवा सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि त्योहारों को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाएँ तथा ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उपकरणों का उपयोग नियमानुसार ही करें।
बॉक्स
सडक़ पर खड़े वाहनों पर हुई कार्रवाई
यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने सडक़ सुरक्षा के लिए अलग-अलग चौराहों पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान सडक़ पर बेतरतीब ढंग से 3 ट्रेलर पर कार्रवाई की गई।औद्योगिक जिला होने की वजह से सडक़ों पर मालवाहकों का दबाव है। दुर्घटना के रोकथाम के लिए एसपी सिद्धार्थ तिवारी से मिले निर्देश के बाद शनिवार को टीम ने रूमगरा के पास मेजर ध्यानचंद चौक, सर्वमंगला चौक, इमलीडुग्गू तिराहा, राताखार तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर पेट्रोलिंग की। इस दौरान उक्त स्थानों पर बेतरतीब ढंग से खड़े मालवाहकों के चक्के पर लॉक लगाकर यातायात नियम के तहत कार्रवाई की गई।

Loading

Latest News

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम...

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता...

More Articles Like This