Tuesday, October 14, 2025

दावा – आपत्ति 14 जनवरी तक आमंत्रित

Must Read

दावा – आपत्ति 14 जनवरी तक आमंत्रित

कोरबा। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के पद की पात्र/अपात्र सूची प्रकाशन कर दावा आपत्ति आमंत्रित की गई थी। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् दावा अपत्ति निराकरण सूची एवं अनंतिम मेरिट सूची कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा तथा कोरबा जिले के शासकीय वेबसाईट www.korba.gov.in मे सर्व संबंधितों के अवलोकनार्थ एवं दावा आपत्ति हेतु अपलोड कर दिया गया है। उपरोक्तानुसार अनंतिम मेरिट सूची के समस्त कॉलमों का उम्मीद्वारों द्वारा सूक्ष्म अवलोकन कर दावा आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा में 14 जनवरी 2025 को शायं 5 बजे तक मय आवश्यक दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This