कोरबा। शातिर चोरों ने शहर के मध्य टीपी नगर स्थित आकांक्षा सेल्स कार्पोरेशन में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर शटर में लगे ताला तोडक़र दुकान के भीतर पहुंचे थे। व्यवसायी दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है। दुकान में रखे 80 हजार रूपए नगदी के अलावा लैपटॉप व मोबाइल की चोरी कर दुकान के फरार हो गए। शहर में दीपक अग्रवाल निवास करते हैं। वे सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत टीपी नगर प्लाट नंबर 188 में आकांक्षा सेल्स कार्पोरेशन का संचालन करते हैं। प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात दुकान बंद कर श्री अग्रवाल घर चले गए। वे रविवार की सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे। इस दौरान उनकी नजर दुकान के शटर पर पड़ी। शटर में लगा ताला टूटा हुआ था। शटर जमीन से कुछ ऊपर था। श्री अग्रवाल को माजरा समझने में देर नहीं लगी। उन्होंने शटर खोलकर देखा तो दुकान के भीतर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। शातिर चोर ताला तोडक़र दुकान के भीतर घुसे थे। चोरों ने गल्ले में रखे 80 हजार रूपए नगदी के अलावा मोबाइल व लैपटॉप को पार कर दिया था। व्यवसायी ने सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का प्रयास किया तो डीवीआर भी गायब मिला। चोर डीवीआर को लेकर फरार हुए थे, ताकि उनकी तस्वीर न मिले। घटना की सूचना व्यवसायी ने तत्काल सीएसईबी पुलिस चौकी पहुंचकर दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भीमसेन यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।
![]()

