दो इकाई से नहीं बन रही बिजली
कोरबा। जनरेशन कंपनी के अलग-अलग संयंत्र के दो यूनिट रविवार को उत्पादन से बाहर रहे। ठंड के सीजन में भी बिजली की डिमांड 4000 मेगावाट से अधिक है। सेंट्रल सेक्टर से करीब 18 सौ 23 सौ मेगावाट बिजली ली जा रही है। बीते कुछ दिनों से एक बार फिर बिजली की डिमांड में इजाफा होने लगा है। जब तापमान 10 डिग्री था तब डिमांड 38 सौ मेगावाट के आसपास थी। अब न्यूनतम तापमान 15 डिग्री जा पहुंची तो वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया है। प्रदेश में बिजली की डिमांड 45 सौ मेगावाट के करीब जा पहुंची है। रविवार को उत्पादन कंपनी के दो प्रमुख संयंत्र की एक-एक यूनिट से उत्पादन बंद था। एचटीपीपी की तीन नंबर इकाई, डीएसपीएम की दो नंबर की इकाई उत्पादन से बाहर थी। एक दिन पहले भी एचटीपीपी की एक नंबर यूनिट बंद हो गई थी। इस यूनिट को चालू कर लिया गया है। संयंत्रों से कुल 2231 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है खपत 4000 मेगावाट से अधिक है। सेंट्रल सेक्टर से करीब 23 सौ मेगावाट बिजली ली जा रही है।