Thursday, January 22, 2026

दोहरी रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार ट्रेलर, हादसा टला, वाहन चालक फरार

Must Read

 

कोरबा। कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत पहंदा के पास देर रात एक बड़ा सडक़ हादसा टल गया। चांपा से कोरबा की ओर आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीएक्स 5376 के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में घुसा दिया। ट्रेलर ने पहले सडक़ के बीच लगी लोहे की रेलिंग और फिर किनारे बनी कंक्रीट सुरक्षा रेलिंग को तोड़ते हुए दोहरी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल से रिहायशी क्षेत्र की दूरी महज 100 मीटर बताई जा रही है। सौभाग्य से वाहन सडक़ पर ही रुक गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना रात में होने के कारण तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी। सुबह ग्रामीणों ने ट्रेलर को क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा पाया, जबकि चालक मौके से फरार था। हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस हादसे ने सडक़ सुरक्षा और वाहन चालकों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This