Wednesday, January 28, 2026

धान की फसल पर मंडराया कीटों का प्रकोप

Must Read

धान की फसल पर मंडराया कीटों का प्रकोप

कोरबा। जिले में धान की फसल पर कीटों का प्रकोप बढ़ गया है। अर्ली वेराइटी के धान में तना छेदक, बंकी सहित अन्य कीड़े लगने से किसान बेहद परेशान हैं, लेकिन कृषि विभाग से उन्हें सही परामर्श नहीं मिल पा रहा है। हालात यह हैं कि किसान खाद-बीज दुकानदारों की सलाह पर महंगे कीटनाशकों का छिड़काव करने को मजबूर हैं।किसानों का कहना है कि अगर समय पर सही दवा और तरीका बताया जाए तो वे कम खर्च में फसल को बचा सकते हैं। लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण उन्हें बाजार पर निर्भर रहना पड़ रहा है। दुकानदार मुनाफा कमाने के लिए महंगे ब्रांड कीटनाशक थमा रहे हैं, जिससे लागत और बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि खेतों में कीटों का असर बढ़ता जा रहा है। एक तरफ कीटों से नुकसान हो रहा है, दूसरी ओर यूरिया की कमी और महंगे कीटनाशक उनकी जेब पर बोझ डाल रहे हैं। विभागीय अमला गांवों का दौरा कर स्थिति की जानकारी लेने नहीं पहुंच रहा।

Loading

Latest News

बाँकी मोंगरा में बंद पड़ी 4 नंबर खदान के पास चोरी के इरादे की मारपीट। गांव वालों ने पकड़ भेजा थाना

बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत 4 नंबर खदान के सामने खड़ी ट्रैलर में लूप पाट के इरादे से आए तकरीबन...

More Articles Like This