कोरबा। नए साल का पहला सवेरा, माता रानी के दरबार में मत्था टेककर लोगों ने दिन की शुरूआत की। सर्वमंगला मंदिर में सुबह से दर्शन करने वाले भक्तों की लंबी कतार लगी रही। इधर पिकनिक स्पॉट भी गुलजार रहे। रेस्टोरेंट के साथ गार्डन में भी चहल-पहल रही।
गुरुवार को सुबह से ही लोगों की भीड़ शहर के मंदिरों में उमडनी शुरू हो गयी थी, जहां लोगों ने मंदिरों में माथा टेककर दिन की शुरूआत की। खासकर शहर के प्रसिद्घ देवी मंदिर सर्वमंगला मंदिर में श्रद्घालुओं की भीड़ तड़के से जुटी रही। नूतन वर्ष के पहले दिन भगवान की पूजा अर्चना करने से पूरे साल भगवान का आशीर्वाद बना रहता है। नये वर्ष में लोग अपने-अपने तरीके से इसकी शुरूआत की। शहर के अन्य देवी मंदिरों व देवालयों में इसी प्रकार भीड़ उमड़ी रही। भवानी मंदिर दर्री, मड़वारानी मंदिर, एसईसीएल काली मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर सहित उपनगरीय क्षेत्रों के देवी मंदिरों में भी लोगों ने माथा टेककर दिन की शुरूआत की। जिसके चलते सुबह से ही मंदिर परिसरों में लोगों की भीड़ उमडऩी शुरू हो गयी थी। दोपहर तक मंदिरों में माथा टेकने वालों का तांता लगा रहा। नववर्ष की शुरुआत भक्तिमय रही, जिसमें स्थानीय मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना कर नए साल के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। चैतुरगढ़ और अन्य प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान शुरू हो गए थे। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक इन धार्मिक आयोजनों में भाग लिया और एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। नव वर्ष को लेकर नव युवक युवतियों में पिकनिक स्पॉट पर मौज करने की होड़ रही । वहीं श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर नववर्ष की शुरुआत की। गुरुवार को मां सर्वमंगला के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा। वही मां मड़वारानी के दरबार में भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे। कोरबा शहर के अलावा आसपास के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने माथा टेका। नव वर्ष पर लोगों की यह धारणा है कि नव वर्ष का प्रथम दिन यदि भक्ति भाव एवं भगवान की भक्ति में व्यतीत होगा तो पूरा साल मंगलमय होगा। इसी उद्देश्य को लेकर अनेक श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की।
बॉक्स
पिकनिक स्पॉट में रही रौनक
नये साल की खुमारी गुरुवार को देखने को मिली। लोगों ने अपने-अपने तरीके से दिन की शुरूआत की। लेकिन अधिकांश लोगों ने परिवार के साथ सैर-सपाटा मनाकर इस दिन को यादगार बनाया। जिसके कारण जिले के पिकनिक स्पॉटों में सैलानियों से रौनक बनी रही। पार्क बगीचों में भी लोगों ने अपने दोस्तों व साथियों के साथ पल बिताये। नये साल को लेकर शहर के पिकनीक स्पॉट सुबह से ही लोगों की चहल-पहल से भरे रहे। जिले के पिकनिक स्पॉट झोराघाट, देवपहरी, खुटाघाट, मड़वारानी, रजगामार, काफी प्वाइंट, सतरेंगा, बुका सहित अन्य स्थलों पर पहुंचकर लोगों ने पिकनिक मनाया। वहीं कई ऐसे लोग भी देखने को मिले जिन्होंने ने नये साल की शुरूआत फिल्म देखकर की। होटलों में खाना खाने वालों की तादाद भी काफी अधिक रही। जिले में जश्र का माहौल रहा। लोग नये-नये तरीके से नये साल को यादगार बनाने में जुटे रहे।
![]()

