कोरबा। नए साल के स्वागत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। क्राइम-फ्री माहौल बनाए रखने के लिए चौक-चौराहों और पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस जवानों की तैनाती होगी। शराब पीकर बाइक चलाने और हुड़दंग करने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। बिना अनुमति डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा। तेज आवाज में डीजे या साउंड सिस्टम बजाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाने और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर भी सख्त नजर रखी जाएगी। पुलिस की टीम पूरी रात आउटर सड़कों पर पेट्रोलिंग करेगी। विशेष पेट्रोलिंग और अतिरिक्त बल भी फील्ड पर मौजूद रहेंगे। सड़क पर रुककर या सार्वजनिक स्थानों पर केक काटना, भीड़ एकत्र कर हुड़दंग मचाना प्रतिबंधित रहेगा। चलती गाड़ी के दरवाजे, बोनट या छत पर खड़े होकर स्टंट करना या वीडियो बनाना प्रतिबंधित रहेगा। शराब पीकर वाहन चलाना (ड्रिंक एंड ड्राइव) पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सड़क पर रेसिंग करना, ट्रिपल राइडिंग करना या खतरनाक स्टंट-बाइकिंग करने पर कार्रवाई होगी। बिना अनुमति डीजे बजाना या तेज आवाज में साउंड सिस्टम चलाना प्रतिबंधित रहेगा। गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार या सार्वजनिक शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
![]()

