Thursday, January 22, 2026

नए साल से नई टाइमिंग में चलेंगी ट्रेनें

Must Read

कोरबा। नए साल के साथ ही ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने जा रहा है। 01 जनवरी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) जोन से चलने वाली और होकर गुजरने वाली 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर ट्रेनों को नई समय-सारिणी के अनुसार संचालित किया जाएगा। रेलवे के अनुसार, इससे मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 10 से 25 मिनट और पैसेंजर ट्रेनों में 5 से 20 मिनट तक के परिचालन समय की बचत होगी। रेलवे ने 11 एक्सप्रेस और 17 पैसेंजर ट्रेनों के समय में सुधार करते हुए कुल मिलाकर करीब 340 मिनट की समय बचत की है। इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा और यात्रा पहले की तुलना में तेज और सुगम होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हर साल की तरह इस बार भी विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना विकास के बाद ट्रेनों की गति बढ़ाने और ठहराव व सेक्शन क्लियरेंस बेहतर करने के उद्देश्य से टाइम टेबल में संशोधन किया गया है।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This