Wednesday, January 28, 2026

नकदी और मोबाइल को चोरों ने किया पार

Must Read

नकदी और मोबाइल को चोरों ने किया पार

कोरबा। करतला क्षेत्र में बरगद पेड़ के नीचे सोए हुए युवक के जेब से चोरों ने नकदी और मोबाइल की चोरी कर ली। चोरों ने उसके बाइक को भी ले गए। इसकी सूचना पुलिस को दी। ग्राम पसरखेत निवासी वेद प्रकाश कैवर्त बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएल 7136 पर सवार होकर करतला के एटीएम गया था। एटीएम से रुपए निकाला। घर वापस लौटते समय लूदुखेत के पास उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। वेद प्रकाश ने एक बरगद पेड़ के पास पहुंचा। बाइक को खड़ी किया और वह पेड़ के नीचे सो गया। चोरों की नजर वेद प्रकाश पर पड़ी। चोरों ने वेद के जेब से पांच हजार रुपए और मोबाइल की चोरी कर ली और पास में खडे़ बाइक को भी ले गए। जब वेद प्रकाश की नींद खुली तो रुपए, मोबाइल नहीं थे। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।

Loading

Latest News

बाँकी मोंगरा में बंद पड़ी 4 नंबर खदान के पास चोरी के इरादे की मारपीट। गांव वालों ने पकड़ भेजा थाना

बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत 4 नंबर खदान के सामने खड़ी ट्रैलर में लूप पाट के इरादे से आए तकरीबन...

More Articles Like This