Monday, November 17, 2025

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्रमांक 15 कुदरीपारा में मधुसूदन की रोमांचक जीत, टाई से जीत

Must Read

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्रमांक 15 कुदरीपारा में मधुसूदन की रोमांचक जीत, टाई से जीत

कोरबा/बांकीमोंगरा। नगर पालिका परिषद बांकीमोगरा के गठन उपरांत हुए प्रथम चुनाव में काफी रोचक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यहां एक वार्ड ऐसा भी रहा जहां के प्रत्याशी को टाई होने के बाद जीत मिली। वार्ड क्रमांक 15 कुदरीपारा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन दास के विरुद्ध कांग्रेस से ही टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे साबिर अंसारी ने कड़ी टक्कर दी। मतों की गिनती के दौरान दोनों ही प्रत्याशियों को 258-258 वोट प्राप्त हुए.। ऐसी स्थिति में टाई कर जीत का फैसला लिया गया। वही इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों सहित उनके समर्थकों की धड़कनें थमी रही। नाम लिखकर पर्ची निकाली गई जिसमें मधुसूदन दास के पक्ष में पर्ची निकली और इस तरह वे इस कड़े मुकाबले में अपना पहला चुनाव जीतकर नगर पालिका परिषद बांकी के वार्ड 15 से पहले निर्वाचित पार्षद चुने गए।परिणाम आते ही मधुसूदन की आंखों से आंसू छलक पड़े और उनके समर्थक उत्साहित होकर बधाईयां देने उमड़ पड़े। बता दें कि मधुसूदन दास वर्तमान में युवा कांग्रेस जिला महासचिव के दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This