नर्स के सूने मकान में हुई चोरी
कोरबा। कटघोरा क्षेत्र के एक नर्स के सूने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मकान का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवर व नकदी की चोरी कर ली है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुमान में पदस्थ स्टॉफ नर्स पूजा लकड़ा क्वाटर में रहती है। वह अपने ससुराल अंबिकापुर गई थी। चार अक्टूबर को आसपास के लोगों ने मकान में चोरी होने की सूचना दी। पूजा वापस कोरबा लौटी। मकान के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। जब उसने मकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था। ट्रॉली बैग में रखे सोने का टाप्स, चैन, अंगूठी, दो मोबाइल, एक लैपटॉप, चांदी की पायल, चूड़ा व नकदी नहीं था।