Saturday, January 24, 2026

नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप

Must Read

नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप

कोरबा। पुलिस को विगत कुछ समय से अवैध शराब, गांजा, एम्पुल एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है। पिछले दो दिन में 3 पुरुष एवं 1 महिला आरोपियों से कुल 24 लीटर कच्ची महुआ शराब, 2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना चौकी पुलिस को अवैध शराब, गांजा, एम्पुल एवं अन्य गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना, चौकी के द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया गया है। इसी कड़ी में थाना सिविल लाईन रामपुर के स्टॉफ के द्वारा आरोपी विशाल पावले शंकर नगर खरमोरा को 9 लीटर अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। शंकर नगर निवासी मुरारी सिंह के द्वारा अवैध रुप से 8 लीटर कच्ची महुआ शराब डबरीपारा में बिक्री करते पकड़े जाने पर आबकारी एक्ट के तहत थाना सिविल लाईन रामपुर में कार्यवाही किया गया। आरोपी संजय पावले पिता शंकर नगर खरमोरा के द्वारा 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करते पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट में थाना सिविल लाईन रामपुर में कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में थाना कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मोतीसागरपारा में रहने वाली ताराबाई अपने घर में अवैध गांजा रख कर बेच रही है। इस सूचना पर पुलिस के द्वारा बताए हुए जगह पर जाकर उक्त महिला के घर से 2 किलो 100 ग्राम गांजा को किया गया जप्त। आरोपी महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया गया।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This