Tuesday, August 26, 2025

नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस ने किया ग्राम रक्षा समिति का गठन

Must Read

नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस ने किया ग्राम रक्षा समिति का गठन

कोरबा। थाना दीपका क्षेत्रांतर्गत ग्राम नोनबिर्रा में पूर्ण शराबबंदी की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। दीपका पुलिस ने ग्रामीणों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करते हुए गांव की सरपंच पुष्पलता पोर्ते एवं अन्य महिलाओं की उपस्थिति में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि शराब गांव की सामाजिक व्यवस्था, पारिवारिक माहौल और युवाओं के भविष्य के लिए हानिकारक है। कार्यक्रम के तहत गांव में ग्राम रक्षा समिति और महिला समिति का गठन किया गया। इन समितियों को गांव में शराबबंदी लागू करने और नशामुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद महिला समिति और ग्रामीणों की अगुवाई में पूरे गांव में जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में महिलाओं और युवाओं ने शराब छोड़ो, परिवार बचाओ, नशामुक्त गांव, खुशहाल जीवन जैसे नारे लगाए। इससे पूरे गांव में उत्साह और संकल्प का माहौल बना। थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मार्गदर्शन में पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव में शराब बेचने या बनाने वालों को किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। ऐसे लोगों पर आबकारी अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस पहल से ग्रामीणों, खासकर महिलाओं ने पुलिस को सहयोग देने का भरोसा जताया और संकल्प लिया कि नोनबिर्रा को नशामुक्त गांव बनाया जाएगा।

Loading

Latest News

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम...

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता...

More Articles Like This