Thursday, January 22, 2026

नशेड़ी वाहन चालकों को पुलिस ने सिखाया सबक, 22 चालकों पर की गई कार्रवाई

Must Read

कोरबा। आगामी न्यू ईयर को लेकर क्रिसमस के एक दिन पहले पुलिस ने वाहनों की विशेष जांच की। जिसमें नशा व यातायात नियमों का उल्लंघन कर फरटि भरने वाले चालकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। पुलिस ने 22 वाहनों को जप्त कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा क्रिसमस व आगामी न्यू ईयर को देखते हुए विशेष सतर्कता व चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के परिपालन में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर शराबी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही तेज गति, बिन हेलमेट व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अन्तर्गत कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 24 दिसंबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 22 चालकों को पकड़ कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त व प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आमजनों से नववर्ष का उत्सव सुरक्षित, संयमित व जिम्मेदारी के साथ मनाने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं। यह स्वयं और दूसरों के जीवन के लिए घातक हो सकता है। दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य पहने। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। तेज गति, लापरवाही व खतरनाक ड्राइविंग से बचे। देर रात यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन कर पुलिस के सहयोग की बात कही है।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This