Wednesday, August 20, 2025

निर्धारित समय सीमा में दावों व बिलों का करना होगा निपटारा, निपटारे की समय सीमा तय

Must Read

निर्धारित समय सीमा में दावों व बिलों का करना होगा निपटारा, निपटारे की समय सीमा तय

कोरबा। कोयला कर्मियों को प्रबंधन राहत देने के प्रयास में जुटा हुआ है। कोल इंडिया प्रबंधन ने विभिन्न प्रकार के दावों व बिलों के निपटारे के लिए समय सीमा तय कर दी है। निर्धारित समय के बाद किसी प्रकार के दावों व बिलों का भुगतान नहीं किया जायेगा। इस संबंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक वित्त विभाग ने कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मियों के विभिन्न प्रकार के दावों और बिलों के समयबद्ध निपटारे को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिया है। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। तय समय के भीतर दावे प्रस्तुत करना अब अनिवार्य होगा। विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त किसी भी बिल या दावे के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित विलंब की क्षमा याचना संलग्न होना अनिवार्य होगा। अन्यथा ऐसे मामलों पर कोई वित्तीय कार्रवाई नहीं की जायेगी। वित्त विभाग ने इस पहल को सिस्टम में अनुशासन, पारदर्शिता और दक्षता लाने की दिशा में अहम कदम बताया है। इस नई व्यवस्था के तहत अब सभी दावों की समयबद्ध निगरानी सुनिश्चित की जायेगी।
बॉक्स
यह होगी समय-सीमा
चिकित्सा प्रतिपूर्ति (मेडिकल रिंबर्समेंट)-उपचार समाप्ति के छह माह के भीतर
यात्रा भत्ता (घरेलू) -यात्रा समाप्ति के एक माह के भीतर
यात्रा भत्ता (विदेशी) -यात्रा समाप्ति के 15 दिनों के भीतर
स्थानांतरण यात्रा भत्ता -नई पोस्टिंग स्थान पर निवास स्थान स्थानांतरण के एक माह के भीतर सेवानिवृत्त कर्मियों की यात्रा व सामान परिवहन -सेवानिवृत्ति की तिथि से छह माह के भीतर

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This