Monday, January 26, 2026

निशानेबाजी में जिले के शूटर आकाश का दबदबा, ख्यातिलब्ध निशानेबाज अक्षय कुमार कर रहे प्रशिक्षित

Must Read

निशानेबाजी में जिले के शूटर आकाश का दबदबा, ख्यातिलब्ध निशानेबाज अक्षय कुमार कर रहे प्रशिक्षित

कोरबा। ऊर्जानगरी के युवा निशानेबाज आकाश ने जीवी मावलंकर राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में उम्दा प्रदर्शन करते हुए कोरबा के नाम एक और तमगा हासिल कर लिया है। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे इस होनहार खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्कोर अर्जित करते हुए जिले के दूसरे एस्पायरिंग शूटर का खिताब हासिल कर लिया है। उनकी उपलब्धि से उनके प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है।
इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे जिले के होनहार निशानेबाज आकाश सराफ ने इसी साल अगस्त में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धा में कोरबा जिले की अगुआई की थी। इस स्पर्धा में आकाश ने दो गोल्ड मेडल हासिल करते हुए ओपन साइट 50 मीटर प्रोन पोजिशन जूनियर कैटेगरी में प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया था। इस तरह उन्होंने 32वीं अल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप प्री नेशन के लिए क्वालिफाई किया था। यह राष्ट्रीय स्पर्धा इंदौर के महू (मध्यप्रदेश) में एक से दस सितंबर तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में आकाश ने हिस्सा लेते हुए 4 सितंबर को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया और एस-4 ओपन साइट 50 मीटर प्रोन पोजिशन जूनियर कैटेगरी में 481-600 स्कोर अर्जित किया। इस स्कोर के बूते आकाश ने एमक्यूएस क्वालिफाई कर जिले के दूसरे एस्पायरिंग शूटर का खिताब हासिल कर लिया है। उन्हें इस खेल में लाने वाले ख्यातिलब्ध निशानेबाज अक्षय कुमार एंथोनी है। एंथोनी छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग के कर्मचारी हैं और खुद भी एक राज्यस्तरीय खिलाड़ी हैं, जो वर्तमान में आकाश सराफ का मार्गदर्शन करने के लिए साथ मौजूद हैं।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This