Monday, February 3, 2025

नौकरी के लिए रिश्वत देने वाले पर एफआईआर दर्ज

Must Read

नौकरी के लिए रिश्वत देने वाले पर एफआईआर दर्ज

कोरबा। अमूमन नौकरी के नाम पर रिश्वत लेने वालों पर कार्रवाई की जाती है। पुलिस ने रिश्वत देने वाले पर भी कार्रवाई की है।
न्यायालय में सरकारी नौकरी लगवाने के लिए रिश्वत देने के मामले में थाना दीपका पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की गई है। प्रकरण में संजय दास पिता सुकुमार दास उम्र 33 वर्ष, निवासी पाली रोड,दीपका के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। संजय दास द्वारा दर्ज कराए गए अपराध के आरोपियों को पूर्व में ही न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है और वे वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील है कि सरकारी नौकरी प्राप्ति के लिए किसी भी प्रकार के प्रलोभन या धोखाधड़ी के जाल में न फंसें।सरकारी नियुक्तियों में पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और कानूनी नियमों के अनुसार होती है। इस प्रकार के प्रलोभनों से न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि आप भी कानूनी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार के फर्जीवाड़े का प्रयास किया जा रहा है या प्रलोभन दिया जा रहा है, तो इसकी सूचना तुरंत निकटतम पुलिस थाना को दें।

Loading

Latest News

महापौर और पार्षद चुनने के लिए दो बार बटन दबाने होंगे, नगर पालिक निगम अंतर्गत 292 मतदान केंद्रों में रखी जाएंगी 2 बैलेट यूनिट,...

महापौर और पार्षद चुनने के लिए दो बार बटन दबाने होंगे, नगर पालिक निगम अंतर्गत 292 मतदान केंद्रों में...

More Articles Like This