न्यू हाउसिंग बोर्ड पूजा उत्सव का होगा आयोजन
कोरबा। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरमोरा में सार्वजनिक गणेश एवं दुर्गा पुजा सहित गरबा का आयोजन कर धूमधाम से मनाए जाने हेतु निर्णय लिया गया है। जिसके तहत न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरमोरा के अध्यक्ष निर्मल किरण एवं कॉलोनी वासियों द्वारा बैठक कर आयोजक समिति का गठन किया गया है, जिसमें संरक्षक नरेंद्र पाटनवार, धरम भारद्वाज, अध्यक्ष दीपक मुन्ना सोनी, सचिव प्रदीप पनिकर, सुनील शर्मा, नवीन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष-निर्मल किरण (अधिवक्ता) व सहकोषाध्यक्ष आशुतोष सिंह, कार्यक्रम सहायक विजय कमलेश एवं वर्किंग कमेटी के सदस्यगण आस्कर गुरुजी, महताब आलम, सुरेश सिंह, रजनीकान्त, मनी मैती, युवराज गुप्ता, विमल पटवारी, सनातन मिश्रा, चंद्रिका धीवर श्रवण तिवारी, गिरीश सिंह मुख्तार अली, विनोद डहरिया, मुकेश राजपूत गणेश पाटले (पटवारी), आई.सी. तिवारी, जे.डी. सोनी, पीताम्बर जायसवाल, शेखर साहू, डी. आर. कुर्रे, राजेश दुबे संदीप गुप्ता तरुण साहू, मनोज कैवर्त सुरेन्द्र शुक्ला, शशिभूसण श्रीवास्तव, दीपक गर्ग आशीष सोनी, दिलीप कोशले विजय पाटले, राजेश कुंभकार, रियाज खान, रजा खान, प्रवेश खूँटे, मिक्का सिंह, लक्ष्मी देवांगन, दीपक श्रीवास्तव, प्रिंस अरोरा, प्रशांत जेठवा शामिल हैं। समस्त कॉलोनी वासियों के सहयोग से आयोजन किया जाएगा। इसके साथ साथ कॉलोनी के सभी महिलाओ के द्वारा भी विशेष रूप से कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सहयोग किया जायेगा।