कोरबा। तहसील कार्यालय पसान में अटैच पटवारी के पेट में दर्द होने लगा। वह किसी तरह बाइक से 90 किलोमीटर का सफर तय कर घर पहुंचे। उनकी हालत पानी पीने के बाद हिचकी आते ही बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पटवारी को परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मूलत: ग्राम ढोंढ़ातराई उरगा हाल मुकाम पोंड़ी बहार निवासी जयवर्धन सिंह कंवर 34 वर्ष पटवारी के पद पर कार्यरत थे। उन्हें करीब सात माह पहले पसान तहसील अटैच किया गया था। शनिवार की सुबह पटवारी श्री कंवर के पेट में दर्द होने लगा, जिसकी जानकारी उन्होंने राजस्व विभाग में ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ बड़े भाई ईश्वर सिंह को दी। इसके साथ ही वे बाइक से करीब 90 किलोमीटर का सफर तय कर पोंड़ी बहार लौट आए। वे दोपहर के वक्त घर में ही थे, इसी दौरान पानी पीने के बाद उन्हें हिचकी आने लगी और हालत बिगड़ गई। घर में मौजूद मां और छोटे भाई धनंजय उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पटवारी को परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। अस्पताल मेमों मिलने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
![]()




























