Wednesday, July 2, 2025

पड़ोसी जिले से चार हाथियों की हुई धमक, निगरानी में जुटा वन अमला, किया जा रहा सतर्क

Must Read

पड़ोसी जिले से चार हाथियों की हुई धमक, निगरानी में जुटा वन अमला, किया जा रहा सतर्क

 

कोरबा। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल से चार हाथियों का दल बीती रात कुदमुरा रेंज के कलमीटिकरा में आ धमका है। हाथियों के इस दल को यहां के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है।कलमीटिकरा व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों ने यहां तत्काल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन देर सबेर उत्पात की संभावना बनी हुई है जिसे देखते हुए स्टाफ सतर्क हो गया है। उधर कटघोरा वनमंडल के केंदई व पसान रेंज में भी बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। हाथियों का दल यहां के कापानवापारा, गाड़ागोड़ा, बनिया तथा परला के जंगल में लगातार विचरण कर रहा है। जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। हालांकि हाथियों का लोकेशन लगातार जंगल में ही रहने के कारण कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This