पत्रकारों से रूबरू हुए फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकार, रिश्तों के प्रेम को समझाएगी फिल्म तहि मोर आशिक़ी
कोरबा। कर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी रोमांटिक एवं पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फ़िल्म तहि मोर आशिक़ी 6 सितंबर से रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म प्रदेश के 50 से अधिक सिनेमाघरों में तीज पर रिलीज होगी।रिश्तों के प्रेम को फिल्म तहि मोर आशिक़ी समझाएगी।फ़िल्म के प्रोड्यूसर गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता है। प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों से रूबरू हुए फिल्म मेकर्स और स्टार्स ने कहा कि फ़िल्म को डायरेक्ट छत्तीसगढ़ के जाने माने डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने किया है, जो इससे पहले भी कई हिट फिल्में कर चुके है, और छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि भोजपुरी और बॉलीवुड में भी इनका एक अलग नाम और पहचान है। यह फ़िल्म छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म होगी, जोकि आज तक पर्दे पर देखने को नही मिली होगी। अक़्सर आज तक छत्तीसगढ़ में एक ही पैटर्न की फिल्में बनते आ रही है जिसे देख कर दर्शक भी बोर हो चुके है, लेकिन इस फ़िल्म में ऐसा कुछ भी देखने को नही मिलेगा। फ़िल्म छत्तीसगढ़ी है, लेकिन फील पूरा बॉलीवुड का देखने को मिलेगा, इस फ़िल्म में रोमांस के साथ फ़िल्म में आपको एक्शन और कॉमेडी भी देखने को मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ की बाकी फिल्मों से बिल्कुल अगल, और एक नए अंदाज में दिखाया गया है। फ़िल्म में लीड हीरो के रोल में लक्षित झांजी नजर आने वाले है, जो कि छत्तीसगढ़ और भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने फ़िल्म स्टार रजनीश झाँजी के बेटे है, जोकि इससे पहले राजस्थानी और कई छत्तीसगढ़ी फ़िल्म में नजर आ चुके है। इस फ़िल्म में भी वह अपने पिता के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले है, और इस फ़िल्म में उनका रोल और रूप एक अलग अंदाज में देखने को मिलने वाला है। लिड हीरोइन के रोल में एल्शा घोष है, जो साउथ के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी अपनी दमदार अदाकारी से एक अलग पहचान बना चुकी।