पथरीली जमीन पर आई दरार, ग्रामीणों में दहशत
कोरबा। एसईसीएल चिरमिरी से संचालित विजय वेस्ट अंडरग्राउंड माइंस के प्रभावित क्षेत्र में फिर से दरार- आने से ग्रामीण दहशत में है। इसके पहले दरार आने पर एसईसीएल के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया था। ग्राम बीजाडाड़ से 700 मीटर दूर पथरीली जमीन पर दरार आ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पास में ही हमारी जमीन है। ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में यह खदान संचालित है। लेकिन इसका संचालन एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र करती है। ग्राम बीजाडाड़ के इंद्रपाल मरावी ने बताया कि इसके आसपास ही किसानों के खेत हैं। जंगल में मवेशी भी चरने जाते हैं। जमीन में दरार आने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। यह क्षेत्र भूकंप प्रभावित भी है। इसकी वजह से डर बना हुआ है। पथरीली जमीन की सतह धंसने से गड्ढे में मवेशी गिर सकते हैं। अफसरों का कहना है कि खदान में उत्पादन चल रहा है। इससे मिट्टी फॉल तो होगा ही। इसके बाद भी जहां दरारें आई है उसे सुरक्षित करने के लिए फेसिंग करा रहे हैं। जिस स्थान पर दरारें आई है वह वन क्षेत्र है। लोगों को उस क्षेत्र में नहीं जाना चाहिए।