परिजनों से बिछडक़र कोरबा पहुंचा 5 वर्षीय बालक
कोरबा। कोरबा पुलिस को एक ऐसा बच्चा मिला जिसकी उम्र महज 5 वर्ष है और वह सासाराम अथवा बनारस बस से कोरबा पहुंच गया। ऑटो चालकों ने जब इस 5 वर्षीय बच्चे को नए बस स्टैंड में भटकते देखा तो उससे जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की ।बच्चे ने अपना नाम जुनेद आलम बताया है, लेकिन वह नहीं बता पा रहा है कि उसके माता-पिता का नाम क्या है और वह किस शहर से कोरबा पहुंचा है। सीएसईबी चौकी पुलिस बच्चों की देखभाल कर रही है। पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।