Sunday, July 27, 2025

परीक्षार्थी न जूता पहन सकते न ही फुल शर्ट, चप्पल में देंगे परीक्षा, व्यापमं द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में होगी कड़ी जांच

Must Read

परीक्षार्थी न जूता पहन सकते न ही फुल शर्ट, चप्पल में देंगे परीक्षा, व्यापमं द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में होगी कड़ी जांच

कोरबा। व्यापमं के परीक्षार्थी अब परीक्षा हॉल में न जूता पहन सकते न ही फुट शर्ट। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल पहनकर परीक्षा देंगे। बिलासपुर में हाईटेक नकल सामने आने के बाद व्यापमं की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया है। आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक जिले के 27 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी। जिसमें कुल आठ हजार 745 परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यापमं द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपको बिना स्लीव वाले कपड़े और चप्पल पहनकर जाना होगा। फूल शर्ट और जूता तो पहन ही नहीं सकते। ऐसा नहीं है कि इतना करने के बाद आप आसानी से सेंटर में प्रवेश कर सकते हैं। महिला हो तो महिला पुलिसकर्मी बंद कमरे में तलाशी भी लेगी। इसके पहले मेटल डिटेक्टर की जांच से भी गुजरना पड़ेगा। पुरूष अभ्यर्थियों की जांच भी इस तरह से होगी। परीक्षा सेंटर के मुख्य गेट पर दो पुलिसकर्मी एक महिला और एक पुरूष तैनात रहेंगे। इनके द्वारा जांच करने के बाद ही आप अंदर जा सकते है। परीक्षा के दो घंटे पहले आपको सेंटर सेंटर पहुंचना पड़ेगा। इसके बाद प्रवेश भी नहीं दी जाएगी। यह सब कवायद बिलासपुर में हाल ही में सामने आई हाईटेक नकल कांड के बाद की जा रही है। खास बात यह है कि इस बार ट्रेजरी से सेंटर तक पेटी छोड़ने के लिए भी पुलिस कर्मी तैनाती होगी। व्यापमं की परीक्षा में शामिल होने के लिए कई तरह की जांच से गुजरना पड़ेगा। संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए व्यापम के निर्देशों के तहत सभी आब्जर्वर, केन्द्राध्यक्ष एवं उड़नदस्ता दल को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। परीक्षार्थियों के लिये निर्देश जारी किया गया है कि परीक्षा प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व 10.30 बजे बंद कर दिया जायेगा परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचेंगें ताकि सभी अभ्यर्थिओं का मेटल डिटेक्टर तथा फ्रिस्किंग जांच किया जा सके।परीक्षार्थी को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना होगा। फूट वियर के रूप में चप्पल पहनेंगे। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इलेक्ट्रानिक घड़ी, पर्स, पाउज, स्कार्फ, बेल्ट, दोपी आदि ले जाना पूर्णत: वर्जित है। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जायेगी। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।
बॉक्स
सेंटर में लगाए जा रहे जैमर
परीक्षा सेंटर में जैमर लगाया जा रहा है। इसकी रेंज करीब 200 मीटर होने की जानकारी मिली है। याने 200 मीटर तक फोन काम नहीं करेगा। जानकारी मिली है कि इसके लिए दो दिन पहले जैमर कलेक्टोरेट पहुंच गई थी। जैमर लगने के बाद वहां ड्यूटी करने वालों का फोन भी काम नहीं करेगा। छ0ग0 भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड द्वारा सभी केन्द्रों में जैमर लगाया गया है।
बॉक्स
परीक्षार्थियों को इसका करना होगा पालन
0 परीक्षा केंद्र में कम से कम दो घंटे पूर्व पहुंचे, ताकि प्रवेश प्रक्रिया व जांच समय पर पूर्ण की जा सके
0 सुबह 10.30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
0 अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहने एवं केवल चप्पल पहनकर आएं।
0 जूते, मोजे पहनना वर्जित है। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण, चेन, कड़ा आदि नहीं पहनना है।
0 मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित है।
0 अनुचित साधनों, नकल आदि का प्रयास करने पर सत कार्रवाई व अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी।

Loading

Latest News

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप कोरबा। जिले में सिविल लाईन...

More Articles Like This