Tuesday, October 14, 2025

पागल कुत्ते का आतंक,दो महिलाओं को काटा

Must Read

पागल कुत्ते का आतंक,दो महिलाओं को काटा

कोरबा। कटघोरा नगर पालिका के वार्ड नं 4 बाजार मोहल्ले में कुत्ते का आतंक बरपा हुआ है। आज सुबह बाज़ार मोहल्ले में निवासरत दो महिलाओं पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया और बुरी काटकर घायल कर दिया। एक महिला के सिर पर काटने से 29 टांके लगे हैं। वही दूसरी महिला के जांघ पर काटने से बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से यहां पर एक पागल कुत्ता घूम रहा है,जो कि राहगीरों पर हमला कर रहा है। घटना से लोगों में भय का माहौल है। पागल कुत्ता लोगों की पकड़ से बाहर है। इसकी शिकायत नगर पालिका कटघोरा में कई गई है, लेकिन अभी तक नगर पालिका पागल कुत्ते को पकड़ पाने में असफल है। बतादें कि वार्ड 4 बाज़ार मोहल्ला में सब्जी बाज़ार लगता है और लोगों का आना जाना लगा रहता है और जिससे पागल कुत्ते के काटने का डर लोगों को बना रहता है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This