Wednesday, July 2, 2025

पारिवारिक विवाद को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या, कत्ता से गर्दन पर किया वार, थाना पहुंचकर किया आत्मसमर्पण

Must Read

पारिवारिक विवाद को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या, कत्ता से गर्दन पर किया वार, थाना पहुंचकर किया आत्मसमर्पण


कोरबा। कटघोरा क्षेत्र में कलयुगी पुत्र ने पारिवारिक विवाद को लेकर पिता की हत्या कर दी। कत्ता से गर्दन पर वार कर हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र ने थाना पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
घटना कटघोरा थाना के जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटुवा के आमभाठा मोहल्ला की है। यहांं अवध सिंह गोड़ पिता शाखाराम गोंड 65 वर्ष निवासतरत था। उसका पुत्र चंद्रभूषण प्रताप सिंह 50 वर्ष उनसे अलग बनखेता में रहता है, जो शुक्रवार को अपने पिता के घर आया हुआ था। वह अंडा लेकर आया था, मां को खाना बनाने कहकर वहीं रूक गया था। अल सुबह 5 बजे चंद्रभूषण ने घर में रखे कत्ता से पिता के गर्दन पर वार कर उसे मौत की नींद सुला ली। मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी चंद्रभूषण पर कर्ज था। उसके पिता के साथ उसका अनबन था। गांव की जमीन को लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद था। बताया जा रहा है कि हत्या की नियत से ही वह आमाभांठा पहुंचा था। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This