Saturday, January 24, 2026

पाली के युवा निकले सायकल यात्रा पर, पर्यावरण बचाने का दे रहे संदेश

Must Read

पाली के युवा निकले सायकल यात्रा पर, पर्यावरण बचाने का दे रहे संदेश

कोरबा। नगर पंचायत पाली के दो जांबाज़ युवा प्रियांशु देवांगन और रानू राज पर्यावरण संरक्षण और हसदेव बचाव के उद्देश्य को लेकर पाली से काशी विश्वनाथ (बनारस) की यात्रा पर साइकिल से रवाना हो गए हैं। दोनों युवा देवांगन और राज ने अपने इस यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान लाइफस्टाइल के कारण से कई बीमारियां बढ़ रही है। इसे सुबह उठकर एक घंटे साइकिल चला कर दूर कर सकते है। इस समय कोई भी परिवार ऐसा नहीं है, जहां सभी लोग स्वस्थ है।
कोई न कोई बीमारी है, जैसे डायबिटीज हाईपरटेंशन, डिप्रेशन और तीन मुख्य कारण नींद न आना, भूख न लगना व बेचैनी इन सभी को साइकिल चला कर दूर कर सकते है। यदि हम इस उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने में सफल हुए तो यात्रा सार्थक साबित हो जाएगी। पाली से लगभग 450 किलोमीटर की साइकिल यात्रा छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से होकर गुजरते हुए बनारस पहुंचेगी। सुबह पांच बजे साइकिल यात्रा पर रवाना होने से पहले दोनों युवक ने ऐतिहासिक शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। पूजा अर्चना के पश्चात साइकिल यात्रियों को समाजसेवी व्यापारी संतोष भावनानी, कृष्णा डिक्सेना समेत इष्ट मित्रों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। युवाओं के जज्बे को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंदा समेत पर्यावरण प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए यात्रा की सफलता की बधाई दी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी इन युवकों ने पाली से 650 किलोमीटर दूर जगन्नाथ पुरी तक की सफलतम साइकिल यात्रा की थी।

Loading

Latest News

26 जनवरी को मंत्री श्री टंकराम वर्मा करेंगे ध्वजारोहण,गणतंत्र दिवस पर आकर्षक झांकियां का होगा प्रदर्शन

कोरबा 23 जनवरी 2026/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन,...

More Articles Like This