Tuesday, December 3, 2024

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और उप अभियन्ता निलंबित, चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में लापरवाही पड़ी महंगी, तत्कालीन ईई ए के वर्मा और एसडीओ आर एन दुबे को कारण बताओ नोटिस

Must Read

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और उप अभियन्ता निलंबित, चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में लापरवाही पड़ी महंगी, तत्कालीन ईई ए के वर्मा और एसडीओ आर एन दुबे को कारण बताओ नोटिस

कोरबा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव ने कोरबा जिले के चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य पर बड़ी कार्रवाई की है। पीडब्ल्यूडी,कोरबा के दो अधिकारियों एसडीओ एसपी साहू और उप अभियन्ता उपसंभाग -2 कटघोरा राकेश वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। तत्कालीन ईई ए के वर्मा और एसडीओ उप सम्भाग कोरबा आर एन दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस के भीतर जवाब देने हेतु निर्देशित किया गया है। गुणवत्ताहीन निर्माण पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव के सख्त तेवर से महकमे में हडक़ंप मच गया है। मंत्रालय से अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंता का निलंबन आदेश जारी किया गया है। के.के. भूआर्य अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्य अभियंता, लो.नि.वि. बिलासपुर परिक्षेत्र बिलासपुर द्वारा जिला कोरबा के चोटिया-चिरमिरी मार्ग के 10.00 कि.मी. का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य (वास्तविक लंबाई 23.3.कि.मी.) में कार्यस्थल का निरीक्षण के दौरान जॉच में डामरीकरण की मोटाई औसतन कम एवं किये गये कार्य की डेनसिटी (घनत्व) भी कम पाया गया। इस प्रकार कार्य अमानक स्तर का एवं गुणवत्ता के मापदण्डों का पालन किये बिना ही मार्ग का डामरीकरण कराया जाकर अनुविभागीय अधिकारी एवं उप अभियंता द्वारा अपने अधिकार का दुरूपयोग कर अपने पदीय कर्तव्य के निर्वहन में अनियमितता बरती गई है। अत: छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत एसपी साहू, अनुविभागीय अधिकारी एवं राकेश वर्मा, उपअभियंता, लोनिवि, उप संभाग कमांक-2 कटघोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये उनका मुख्यालय, कार्यालय प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण भवन, नवा रायपुर अटल नगर में निर्धारित किया जाता है। दोनों अधिकारियों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी।

Loading

Latest News

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का होगा प्रकाशन

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का...

More Articles Like This