Thursday, July 3, 2025

पीडीएस दुकान संचालक ने की गुंडागर्दी, घर घुसकर परिवार पर किया हमला

Must Read

पीडीएस दुकान संचालक ने की गुंडागर्दी, घर घुसकर परिवार पर किया हमला

कोरबा। कुसमुंडा थाना अंतर्गत उचित मूल्य दुकान के संचालक ने शराब के नशे में एक घर की दीवार फांद और छप्पर को तोडक़र दहशतगर्दी मचाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शिव कुमार गोस्वामी उर्फ शंकू गोस्वामी है, जो उचित मूल्य राशन की दुकान का संचालक है व ग्राम पंचायत खोडरी के चुरैल का निवासी है। आरोपी का पीडि़त के परिवार की युवती से पूर्व में कथित प्रेम प्रसंग था, लेकिन जब वो इस सब से निकलना चाही तो उसे प्रताडि़त, मार-पीट, ब्लैकमेल और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता रहा।जिससे आज तक लोक-लज्जा के डर से न किसी को बता पायी और न ही पुलिस की मदद ली। जानकारी होने पर घर के लोगों ने उसे दिसम्बर 2024 में छुपाकर किसी को बिना बताये घर से दूर भेज दिया। इधर आरोपी के द्वारा युवती का पता पीडि़त परिवार के लोगों से पूछकर और पता नहीं बताने पर मारपीट की गई। अपने अन्य परिजनों के साथ रात 12 से 1 बजे के बीच पीडि़त के घर घुसकर मारपीट को अंजाम दिया। बताया गया कि आरोपी विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं फिर भी इस तरह से परेशान किए हुए है। आरोपी पहले भी पीडि़त परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे चुका था,जिसका वॉयस रिकॉर्डिंग भी पीडित परिवार के पास उपलब्ध है। इस सबकी शिकायत पुलिस से की गई है। जिस पर पुलिस ने अपराध क़ायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This