Saturday, October 4, 2025

पुलिस निभा रही सेवा धर्म, तपती दुपहरी में बुझा रहे प्यास

Must Read

पुलिस निभा रही सेवा धर्म, तपती दुपहरी में बुझा रहे प्यास

कोरबा। सडक़ किनारे पुलिस टीम दिखते ही लोगों के ध्यान में वाहन चेकिंग आ जाता है। ऐसे में कई वाहन चालक घबरा जाते हैं, लेकिन कोरबा पुलिस की टीम तपती दुपहरी में सडक़ किनारे यह कार्य नहीं बल्कि नेक कार्य करते हुए राहगीरों को शीतल पेयजल पिला रही है। दरअसल शहर के सर्वमंगला चौक पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के साथ उनकी टीम हाथों में शीतल पेय जल का गिलास लेकर गर्मी में मौसम की मार से राहगीरों को बचाने इस पुनीत कार्य में जुटी है। शीतल जल पिलाने के बाद यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है। पुलिस के इस नेक कार्य का नजारा देखकर आप भी कोरबा पुलिस की सराहना करते नहीं थकेंगे।

Loading

Latest News

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस के सामने देना था धरना, अपने ही सरकार के खिलाफ……

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस के सामने देना था धरना, अपने ही सरकार के...

More Articles Like This