पूर्व सरपंच सचिव ने डकारे पैसे, नहीं बना स्कूल भवन,सामुदायिक भवन में बैठकर पढ़ने को मजबूर ढोलपुर के विद्यार्थी
कोरबा। विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत ढोलपुर के पूर्व सरपंच और सचिव का कारनामा उजागर हुआ है। जन चौपाल में पहुंचे ग्रामीणों ने उनका भ्रष्टाचार उजागर करते हुए आरोप लगाया है कि 40 फीसदी राशि का आहरण करने के बाद भी स्कूल भवन का निर्माण नहीं किया गया है। जिसकी वजह से बच्चों को समुदायिक भवन में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।
ग्राम पंचायत ढोलपुर के शासकीय प्राथमिक शाला ढोलपुर में 5 कक्षा तक संचालित है, जहां नया भवन के लिये स्वीकृति विगत 4 वर्ष से पूर्व सरपंच, सचिव के कार्यकाल में हुआ है। जिसकी 40 प्रतिशत राशि को सरपंच, सचिव के द्वारा आहरण कर लिया गया है और स्थल में कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। जिससे उक्त शाला में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बैठकर विद्याध्ययन करने में काफी परेशानी हो रही है। बड़ी मुश्किल से सामुदायिक भवन में 5 कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामवासीगणों के द्वारा कई बार आवेदन पत्र लिखा जा चुका है, परन्तु आगे की कार्यवाही नहीं होने से स्थिति ज्यो की त्यों है। न तो भवन बन रहा है और न ही जांच उपरांत कार्यवाही हो रहा है। मामले में जांच अधिकारी पाली 25 मई 2022 को आये थे। परन्तु जांच अधिकारी के इस संबंध प्रतिवेदन के आधार पर आज एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कार्यवाही अपेक्षित है । ग्रामीणों ने गांव में तत्काल साला भवन बनाने की मांग की है।
27 total views , 1 views today