पेंशन हितग्रहियों का होगा वार्षिक सत्यापन
कोरबा। सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन मोबाइल एप बेनेफिशरी सत्यापन एप के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिक निगम के समस्त वार्डों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत शासन के सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित केन्द्रीय पेंशन योजनाओं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन मोबाइल एप बेनेफिशरी सत्यापन एप से शत प्रतिशत किया जाना है। साथ ही आधार सत्यापन के लिए हितग्राहियों से आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ मोबाईल नबर भी लिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम कोरबा के समस्त वार्डो में विशेष अभियान चलाया जाएगा। गठित दल हितग्राहियों के घर पहुंचकर उक्त सत्यापन का कार्य संपादित कराएगा।