प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र को स्थापित करने प्रयास होगा तेज, भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत कंपनी के अध्यक्ष से की मुलाकात
कोरबा। भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत कंपनी के अध्यक्ष रोहित यादव से उनके कार्यालय रायपुर डंगनिया में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने हसदेव ताप विद्युत संयंत्र (एचटीपीपी) कोरचा पश्चिम में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र 1320 मेगावाट को शीघ्र पूरा करने पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल के अनुसार अध्यक्ष डा यादव ने बताया कि विद्युत संयंत्र शीघ्र स्थापित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की दिशा में शासकीय कार्य का निष्पादन किया जाएगा। इस मौके पर अखिल भारतीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय मंत्री सीएस दुबे, बिजली कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कमल नारायण पटेल तथा ठेका मजदूर संघ के महामंत्री मदन मोहन पांडे उपस्थित रहे। तदुपरांत प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एसके कटियार से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कर्मचारियों की पदोन्नति समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा किया। एमडी कटियार ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याएं निराकरण करने प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही आदेश जारी होना शुरू हो जाएगा।