कोरबा। एसईसीएल की खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने पूरा जोर लगाया जा रहा है। खासकर जिले की मेगा परियोजनाओं से अधिक से अधिक कोयला उत्पादन पर फोकस किया जा रहा है। इस कड़ी में अधिकारी लगातार मेगा परियोजनाओं का दौरा कर रहे हैं। कोल इंडिया डीटी ने गेवरा खदान का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोयला उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने पर जोर दिया। कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) अच्युत घटक ने खनन और कोयला प्रबंधन कार्यों की व्यापक समीक्षा के लिए गेवरा मेगाप्रोजेक्ट का दौरा किया। उनके साथ एसईसीएल के निदेशक (तकनीकी-संचालन) एन फ्रैंकलिन जयकुमार भी मौजूद थे। दौरे के दौरान श्री घटक ने विभागीय और आउटसोर्सिंग क्षेत्रों, बेल्ट परिवहन प्रणाली, कोयला प्रबंधन संयंत्र (सीएचपी) का निरीक्षण किया। जिसमें परिचालन दक्षता सुरक्षा और प्रणाली विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने उत्पादन, प्रेषण और अन्य प्रमुख कार्यात्मक अनुभागों की भी समीक्षा की। प्रदर्शन मापदंडों और कार्यप्रवाह एकीकरण का आंकलन किया।
![]()

