मामला कोरबा जिला के थाना बांकी मोंगरा का जहा हप्ते भर से बिगड़ी खड़ी है 112 कि वाहन।
यह वहां का मुख्य कार्य क्या था?
डायल 112 भारत सरकार की ‘एकल आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली’ (ERSS) है, जो देश भर में पुलिस, फायर ब्रिगेड, मेडिकल और प्राकृतिक आपदा जैसी किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों को 24×7 सहायता के लिए एक ही नंबर (112) पर तुरंत मदद देती है, जिसे मोबाइल या लैंडलाइन से डायल किया जा सकता है और यह निःशुल्क है, साथ ही ऐप और पैनिक बटन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं,
डायल 112 की मुख्य सुविधाएँ (Key Features of Dial 112):
एकल आपातकालीन नंबर (Single Emergency Number): सभी आपात स्थितियों (पुलिस, आग, चिकित्सा, महिला सुरक्षा) के लिए एक ही नंबर (112) है, जैसे भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में।
24×7 सेवा (24×7 Service): यह सेवा चौबीसों घंटे, सातों दिन उपलब्ध रहती है।
मगर अब यह सुविधा दूसरे थाने के भरोसे टिकी हैं।
नगर पालिका बांकी मोंगरा एक विकसित क्षेत्र है जंहा आए दिन वाद विवाद सड़क दुर्घटना लगी रहती है।
लोगो के मन मे अब 112 की आस लगी बैठी रहती है कि 112 की जल्द ही आएगी मगर नतीजा क्या मिलता है वाहन तो बंद खड़ी है किसी दूसरे थाने से यह सुविधा बहाल करने में समय अधिक लग जाता है जब तक स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।
अब तो जनता को खुद समझना होगा कि यह शासन की योजना है ।
कभी चले तो कभी खड़ी रहे ।
कौन है इसके जवाबदार और क्या पड़ी है इनको।
खैर एक कलमकार क्या कर सकता है सरकार की योजनाओं में जो खामी दिखे उसे उन तक पहुंचना।
अब सवाल यह है कि
क्या यह सुविधा फिर से बांकी मोंगरा के जनता को दोबारा मिलेगी या नही?
आपात कालीन की सर्वप्रथम प्रणाली की बहाली कब तक होगी ?
क्या जवाबदारों ने यह विषय मे कोई उचित उपाय किया है या नही ?
क्या बांकी मोंगरा थाना को 112 की वाहन दुबारा मिलेगी या नही ?
![]()







