Thursday, November 21, 2024

बगदेवा भूमिगत खदान में कोल स्टॉक में लगी आग के कारण दो दिन से खदान बंद

Must Read

बगदेवा भूमिगत खदान में कोल स्टॉक में लगी आग के कारण दो दिन से खदान बंद

कोरबा। एसईसीएल बगदेवा भूमिगत खदान के कोल स्टॉक में आग लगी हुई है। कोल स्टॉक की आग का धुंआ खदान में प्रवेश कर रहा है, जिसकी वजह से पिछले दो दिनों से खदान में कोयला उत्पादन बंद है। खदान में धुंए के प्रवेश से कार्बन मोनोआक्साइड गैस भरने का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद कोल स्टॉक में लगी आग को बुझाने के माकूल प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत संचालित बगदेवा भूमिगत खदान में बंकर के नीचे व्यापक पैमाने पर कोयला का स्टॉक कर रखा गया है। कोयला के अत्यधिक स्टॉक में आग लग गई है। बारिश की वजहसे कोल स्टॉक के भीतर लगे आग से धुआं उठ रहा है। बताया जाता है कि बंकर के समीप ही कोयला खदान का मुहाना है। धुआं खदान के मुहाने से भीतर प्रवेश कर रहा है। कोयले के धुंए में कार्बन मोनेआक्साइड होता है जो जहरीली होती है। ऐसे में खदान में गैस के घुसने से कर्मियों पर खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि खदान में धुआं घुसने के कारण खतरे को देखते हुए मंगलवार व बुधवार को खदान से उत्पादन कार्य बंद रखा गया। कोल स्टॉक में लगी आग को बुझाने ठोस प्रयास नहीं होने से लगातार आग फैलती जा रही है, जिससे कोयला जलने से कंपनी को नुकसान तो हो ही रहा है. कर्मियों की जान का भी खतरा पैदा हो गया है।

Loading

Latest News

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं पहुंची...

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब...

More Articles Like This