बस्ती में पाला सुअर, बीमारी फैलने का खतरा,लोग परेशान, कलेक्टर से शिकायत
कोरबा। जनचौपाल में भैंस खटाल, न्यू नेहरू नगर , वार्ड क्रमांक 15 के लोगों ने पहुंचकर प्रशासन को समस्या से अवगत कराया। बस्तीवासियों ने लिखित शिकायत में कहा है कि पन्नालाल द्वारा बीच बस्ती में सुअर पालन किया जा रहा है उनके पास 50 से 60 सुअर मौजूद है। वह दिन व रात में सूअर को खुला छोड़ देता है जिससे सूअर मोहल्ले के घरों में घुसकर खाने पीने के वस्तुओं को नुकसान पहुंचता है एवं जमीनों को खोद दिया जाता है। पन्नालाल द्वारा बाहर से भी सुअर के लिए खाना लाया जाता है और जगह-जगह पर रखकर खाना खिलाया जाता है जिससे गंदगी फैलती है और दुर्गन्ध आती है। सुअर पालन से फैलने वाली दुर्गन्ध से परेशान बस्तीवासियों को बीमारी होने का डर बना हुआ है। पूर्व में परेशान लोगों ने पन्नालाल से सूअर न पालने का आग्रह किया गया परंतु पन्नालाल मानने को तैयार नहीं है उल्टे जो उनसे शिकायत करता है उन्हीं से झगड़ा करने लगता है। इस समस्या का पूर्व में पार्षद के माध्यम से बस्ती वासियों द्वारा आयुक्त को पत्र लिखा गया है परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है ।