Thursday, September 18, 2025

बहू ने सास और पति को किया बेघर,मकान पर कब्जा, आदेश के बाद भी नहीं कर रही खाली

Must Read

बहू ने सास और पति को किया बेघर,मकान पर कब्जा, आदेश के बाद भी नहीं कर रही खाली

कोरबा। रामनगर स्याहीमुड़ी दर्री में रहने वाली चैती बाई देशमुख के घर पर उसकी बहु राजकुमारी देशमुख ने कब्जा कर लिया है। साथ ही वृद्ध महिला व उसके पुत्र को भी घर से निकाल दिया गया है। महिला की परेशानी को देखते हुए एसडीएम ने तहसीलदार और पटवारी को तत्काल मकान वृद्धा के कब्जे में देने का आदेश दिए लेकिन दो माह बीतने के बाद भी इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। जिससे महिला काफी परेशान है और दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
पीडि़ता चैती बाई देशमुख ने बताया कि अपने खून पसीने की कमाई से घर खरीदी थी। जिसका नगर निगम में संपत्ति कर भी पटाती है। जिस पर बहू ने कब्जा कर लिया है। गेट 8 मई को कटघोरा न्यायालय में आवेदन पेश कर अपने घर पर कब्जा पाने की मांग की थी। जिस पर दंडाधिकारी कटघोरा द्वारा तहसीलदार और हल्का पटवारी को निर्देशित किया गया था कि सात दिवस के भीतर उसे घर पर कब्जा दिलवाया जाए। 3 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक उसे घर में कब्जा नहीं मिला है। महिला ने हल्का पटवारी पर अपनी बहू राजकुमारी देशमुख के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि कब्जे दिलवाने के लिए आदेशित किए जाने के बाद भी अब तक कब्जा नहीं दिलवाना और इस सिलसिले में पटवारी से मिलने जाने पर बहाना बना कर घुमाया जाता है। अपनी मांग को लेकर महिला सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रही है। इस संबंध में हल्का पटवारी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

Loading

Latest News

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ

द्वितीय किश्त प्राप्त आवासों को 20 अक्टूबर तक करें पूर्ण: सीईओ कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास निर्माण...

More Articles Like This