Thursday, January 22, 2026

बांकीमोंगरा के विभिन्न वार्डों में विकास की लहर ,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने किया भूमिपूजन

Must Read

बांकीमोंगरा: नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और क्षेत्र के कायाकल्प के उद्देश्य से सोमवार को कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ।

जिसमें वार्ड क्रमांक 10 मिडिल स्कूल में भवन निर्माण कार्य लगात 18.32 लाख ।
वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार 1 में सीसी रोड लागत 10 लाख रुपए एवं क्षेत्र पोस्टमार्टम कक्ष निर्माण कार्य लागत 9.11 लाख।
वार्ड क्रमांक 16 प्राइमरी स्कूल घुड़देवा में नवीन भवन निर्माण कार्य लागत 17.65 लाख एवं प्राइमरी स्कूल डबरीपारा में नवीन भवन निर्माण कार्य लागत 17.65 रुपए में होगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सोनी विकास झा ने स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जिन सड़कों, नालियों और अन्य सामुदायिक भवनों की मांग लंबे समय से की जा रही थी, उन्हें अब धरातल पर उतारा जा रहा है।

पालिका अध्यक्ष ने अधिकारियों और ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण हों।

वही कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने वार्डवासियों से मुलाकात कर उनकी अन्य समस्याओं को भी सुना और जल्द निराकरण का आश्वासन दिया।

विकास कार्यों की सौगात मिलने पर वार्ड पार्षदों और स्थानीय नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि इन कार्यों के पूरा होने से आवागमन सुगम होगा और जलभराव जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा मुख्य अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ विकास झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा, पार्षद व निर्माण समिति के अध्यक्ष श्रवण यादव, पार्षद व पीआईसी मेंबर प्रमोद सोना, पार्षद श्रीमती प्रमिला सायतोड़े, पार्षद अश्वनी मिश्रा, पार्षद ओम प्रकाश, मंडल कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत , प्रकाश झा , प्रमोद खांडे , अनूपम दास सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This