Wednesday, January 28, 2026

बांगो थाना क्षेत्र में अलग अलग घटनाओं में तीन की मौत, मामलों की जांच में जुटी पुलिस, दो की करंट से मौत, महिला की मिली सड़ी गली लाश

Must Read

बांगो थाना क्षेत्र में अलग अलग घटनाओं में तीन की मौत, मामलों की जांच में जुटी पुलिस, दो की करंट से मौत, महिला की मिली सड़ी गली लाश

कोरबा। जिले के बांगो थाना क्षेत्र में मंगलवार से लेकर गुरुवार सुबह तक अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि महिला की मौत पहले हो गई थी। इनमें दो मौतें करंट की चपेट में आने से हुईं, जबकि एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने तीनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना ग्राम पंचायत आमटिकरा हरमोड़ की है, जहां कौशल नेटी नामक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कौशल अपनी बहन के साथ आधार कार्ड बनवाने खेत की ओर गया था। इसके बाद वह अचानक लापता हो गया.अगले दिन उसकी लाश करंट वाले तार में चिपकी हुई मिली। बताया जा रहा है कि खेत में लगाया गया यह झटका तार हाथियों से फसल की रक्षा के लिए लगाया गया था, लेकिन बैटरी के बजाय यह अवैध रूप से बिजली के खंभे से जोड़ा गया था। इससे करंट का प्रभाव अधिक था। बांगो पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना ससीन क्षेत्र की है, जहां रेलवे लाइन के पास एक नाली में 65 वर्षीय महिला की सड़ी-गली लाश बरामद की गई। मृतका की पहचान आमटिकरा निवासी महिला के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ हफ्तों से लापता थी। परिजनों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और अक्सर बिना बताए घर से निकल जाया करती थी। शव की हालत को देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच कर रही है।तीसरी घटना रविवार सुबह लेपरा पंचायत के टुनीयाकछार गांव में हुई, जहां खेत में काम कर रहे भागीरथी पटेल पिता मंगलौर राम पटेल की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वे खेत में सिंचाई के लिए पंप कनेक्शन का तार जोड़ रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बांगो पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This