Thursday, December 5, 2024

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

Must Read

बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

कोरबा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में कोरबा में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में चर्चा के लिए रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी बाजार स्थित प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में अलग-अलग समाज के पदाधिकारी व प्रमुख शामिल हुए। बैठक में कहा गया कि पिछले कई माह से बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इससे बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसका हिंदू समाज घोर विरोध करता है। बैठक में बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में खड़े होने का निर्णय लिया गया और 3 दिसंबर को सुभाष चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन करने पर सहमति बनी। बैठक में सिख समुदाय, ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज, जैन और श्रीवास समाज के अलावा हिंदुओं के विभिन्न संगठन से जुड़े पदाधिकारी और लोग शामिल हुए। बैठक में कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा भी तय की गई। कार्यक्रम को कई समाज प्रमुखों ने संबोधित किया और हिंदुओं के साथ हो रहे भेदभाव पर अपनी नाराजगी जताई। कहा कि इसके पीछे बांग्लादेश की सरकार में संलिप्त हिंदू विरोधी लोग शामिल हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस मामले में दखल देने की मांग की ताकि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

Loading

Latest News

महिला आयोग के समझाईश पर बहू और ससुर का विवाद हुआ खत्म, लेखापाल के शिकायत पर आयोग के द्वारा डीएफओ से मंगवाया जॉच प्रतिवेदन

महिला आयोग के समझाईश पर बहू और ससुर का विवाद हुआ खत्म, लेखापाल के शिकायत पर आयोग के द्वारा...

More Articles Like This