Tuesday, September 16, 2025

बारिश के बाद मेगा परियोजना से उत्पादन बढ़ाने पर जोर, सीएमडी ने गेवरा खदान का किया निरीक्षण

Must Read

बारिश के बाद मेगा परियोजना से उत्पादन बढ़ाने पर जोर, सीएमडी ने गेवरा खदान का किया निरीक्षण

कोरबा। एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट गेवरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खदान के कोल फेस तक पहुंचकर विभागीय और आउटसोर्सिंग कंपनियों के खनन कार्यों का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान सीएमडी ने खदान में उत्पादन व उत्पादकता कार्य की समीक्षा की। सीएमडी ने खासतौर पर बारिश के बाद अब कोयला उत्पादन बढ़ाने की रणनीति पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को तय लक्ष्य के अनुसार कोयला उत्पादन को लेकर चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बारिश की वजह से गेवरा प्रोजेक्ट में जलभराव को देखते हुए खदान से जल निकासी व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सीएमडी ने गेवरा हाउस में क्षेत्र के विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कोयला उत्पादन बढ़ाने और परिचालन दक्षता को मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके त्यागी, मुयालय से महाप्रबंधक (सुरक्षा) प्रकाश राय सहित क्षेत्र के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बता दें कि एसईसीएल की गेवरा खदान को चालू वित्तीय वर्ष में 63 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है। इस लक्ष्य के मुकाबला खदान में लगभग 25 मिलियन टन ही कोयला उत्पादन हुआ है। बारिश की वजह से एसईसीएल की गेवरा के अलावा जिले में स्थित एसईसीएल की अन्य खदानों में उत्पादन कार्य पर खासा असर पड़ा है।
बॉक्स
इको पार्क का किया अवलोकन
एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन ने खदान में कोयला उत्पादन की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही गेवरा खदान में विकसित किए जा रहे रहे ईको पार्क स्थल का भी निरीक्षण किया। सीएमडी ने कोयला उत्पादन के साथ ही पर्यावरणीय संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कहा।

Loading

Latest News

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने...

More Articles Like This