Thursday, July 3, 2025

बारिश थमने से उमस बढ़ी

Must Read

बारिश थमने से उमस बढ़ी

कोरबा। जिले में बदली जाने के बाद 2 दिनों से बारिश नहीं हो रही है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढक़र 32 पर पहुंच गया है। अभी मानसून ब्रेक की स्थिति है। इस सप्ताह हल्की बारिश के ही आसार हैं। इसकी वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।आषाढ़ के बाद सावन में भी खंड बारिश हो रही है। सावन की शुरुआत ही सूखे से हुई है। बीच में अच्छी बारिश होने की वजह से पिछले साल की तुलना में 50 मिलीमीटर तक अधिक बारिश हो चुकी है। जून से अब तक 267.9 मिलीमीटर औषध बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 217.79 मिलीमीटर बारिश हुई थी। पिछले साल भी मानसून बीच में ही ब्रेक हो गया था। हालांकि 10 साल की औसत बारिश 279.5 मिलीमीटर है। इस हिसाब से 95.8 प्रतिशत बारिश हुई है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This