Monday, January 26, 2026

बालको क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर मचा रहा भारी बवाल, पुलिस प्रशासन ने संभाली स्थिति

Must Read

बालको क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर मचा रहा भारी बवाल, पुलिस प्रशासन ने संभाली स्थिति

कोरबा। बाल्को डेली मार्केट क्षेत्र के बाद अब सेक्टर 5 में भी अतिक्रमण का मामला सामने आया है। गुरुवार को बालको सेक्टर 5 स्कूल के पास खाली जमीन पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं और वहां बांस-बल्ली गाडक़र कब्जा करने लगीं। सूचना मिलते ही बालको प्रशासन हरकत में आया और मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी एवं अधिकारी पहुंच गए। जब प्रशासन ने लोगों को कब्जा करने से रोका, तो विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अतिक्रमण करने पहुंचे लोग आपस में ही जमीन के हिस्से को लेकर झगडऩे लगे। विवाद इस बात पर होने लगा कि कौन कितनी जमीन घेर सकता है। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन सरकारी संपत्ति है और इस पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं अतिक्रमण करने वाले लोगों का तर्क है कि वे बेघर हैं और रहने के लिए उन्हें यह जमीन चाहिए। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए 112 टीम को बुलाया और मौके पर शांति व्यवस्था कायम की। फिलहाल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है।

Loading

Latest News

जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

कोरबा। जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) कोरबा में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने गणतंत्र...

More Articles Like This