Sunday, November 16, 2025

बीएड प्रथम व अंतिम वर्ष की समय सारणी घोषित

Must Read

बीएड प्रथम व अंतिम वर्ष की समय सारणी घोषित

कोरबा। बीएड यानी प्रथम व अंतिम वर्ष के लिए मुख्य परीक्षाओं की तिथि घोषित करते हुए समय सारणी जारी कर दी गई है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार बीएड की परीक्षाएं मंगलवार एक अप्रैल से शुरू होगी। इस दिन बी एड द्वितीय वर्ष का पहला पेपर लर्निंग एंड टीचिंग में भरा जाएगा। प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षाओं के 12 पेपर का शेड्यूल एक से 16 अप्रैल के बीच निर्धारित किया गया है। इस वर्ष अंतिम पर्चा बीएड द्वितीय वर्ष का होगा, जो बुधवार 16 अप्रैल को भरा जाएगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे की दूसरी पाली में आयोजित की जाएंगी।
बॉक्स
समय सारणी में किया गया संशोधन
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की ओर से मुख्य परीक्षा सत्र 2024-25 के लिए संशोधित समय सारणी जारी की गई है। संशोधित अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षार्थी अपने पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम की तिथि और समय का ध्यानपूर्वक अवलोकन कर सकते हैं। संशोधित अधिसूचना 6 मार्च को जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा सत्र 2024-25 के निम्नांकित पाठ्यक्रमों की अंतिम (स्थायी) समय-सारणी के तहत् जारी की गई थी, जिसमें आंशिक संशोधन करते हुये संशोधित समय-सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जारी की जा रही है। विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि संशोधित समय-सारणी का अवलोकन कर लें।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This