Saturday, January 24, 2026

बीएमएस की ताकत बढ़ी, एटक व अन्य श्रम संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जताया भरोसा

Must Read

बीएमएस की ताकत बढ़ी, एटक व अन्य श्रम संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जताया भरोसा

कोरबा। एसईसीएल के कुसमुंडा क्षेत्र में बीएमएस पर एटक सहित अन्य श्रम संगठन के सदस्यों ने भरोसा जताया है। बीएमएस की रीति नीति, व्यवस्था, पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं के कार्यकलापों व आपसी तालमेल से प्रेरित होकर एटक एवं अन्य श्रम संगठनों के लगभग सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीएमएस का दामन थामा है। विकास नगर कुसमुंडा कार्यालय में टिकेश्वर सिंह राठौर, अध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, अशोक कुमार सूर्यवंशी, महामंत्री भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर व कुसमुंडा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर की सदस्यता ग्रहण की है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This