Tuesday, October 14, 2025

बुका में पर्यटन को बढ़ावा देने उठाए जाएंगे कदम, मड़ई से बुका तक ई- रिक्शा चलाने की योजना, स्पीड बोट का भी आनंद उठा सकेंगे सैलानी

Must Read

बुका में पर्यटन को बढ़ावा देने उठाए जाएंगे कदम, मड़ई से बुका तक ई- रिक्शा चलाने की योजना, स्पीड बोट का भी आनंद उठा सकेंगे सैलानी

कोरबा। बांगो बांध के डूबान क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थल बुका में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत पहली बार राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित ग्राम मड़ई से पर्यटन स्थल बुका तक ई- रिक्शा चलाने की योजना है। यही नहीं पर्यटकों के लिए 10 सीटर बोट के अलावा शिकारा, बनारस और स्पीड बोट भी चलाया जाएगा। बुका में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार रुचि ले रही है। संबंधित विभाग को निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुका जल विहार समिति की एक बैठक हुई। इसमें समिति के अध्यक्ष धरम सिंह बिंझवार के अलावा कटघोरा के वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत, वन प्रबंधन समिति बुका, वन प्रबंधन समिति बुका और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में बुका को पर्यटन के लिए और अच्छे तरीके से विकसित करने का निर्णय लिया गया। यहां पर्यटन के लिए सुविधाएं बढ़ाने पर समिति के सदस्यों ने सहमति जताई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ताकि यहां अधिक- अधिक संख्या में पर्यटकों को खींचा जा सके। इसी कड़ी में समिति ने बुका में प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति 25 रुपए से घटाकर 10 रुपए करने का निर्णय लिया गया। साथ बच्चों से प्रवेश शुल्क नहीं लेने पर आम राय से प्रस्ताव पारित किया गया। बुका जल विहार में पर्यटकों के लिए 10 सीटर बोट के अलावा बनारस बोट, शिकारा और स्पीड बोट चलाने का निर्णय लिया गया। यात्रियों से गाड़ियों से हाइवे किनारे स्थित मड़ई तक उतर कर पर्यटक बुका तक जा सके इसके लिए ई- रिक्शा चलाने पर निर्णय हुआ। वन विभाग की ओर से बताया गया कि ई-रिक्शा वर्षा ऋतु खत्म होते ही शुरू की जाएगी। साथ ही शिकारा बोट भी चालू होगी, जो वर्तमान में बंद है। वही बटर प्लाई और पक्षियों का दिखेगा नजारा,पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बुका जल विहार के आसपास ही पंक्षी विहार का निर्माण किया जा रहा है। पक्षी विहार में चिड़ियों की विभिन्न प्रजातियां होंगी। घने जंगल के बीच स्थित बुका में स्थानीय पंक्षियों के अलावा प्रवासी पक्षी भी आते हैं। यहां इन सभी की जानकारी आने वाले लोगों को मिल सकेगी। साथ ही बटर प्लाई गार्डन बनाया जा रहा है। इसमें तितलिया दिखेंगी। गार्डन में विशेष प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं।
बॉक्स
बन रहा नेचर ट्रैक, घने जंगल की कर सकेंगे सैर
बुका आने वाले पर्यटक घने जंगल का सैर भी कर सकेंगे। इसके लिए वन विभाग की ओर से नेचर ट्रेल बनाया जा रहा है। ताकि लोग जंगल में चलने का आनंद ले सके। प्रकृति और यहां स्थित पेड पौधे के बारे में जान सके। वन विभाग का कहना है कि यह क्षेत्र घने जंगल और इमारती लकड़ियों के विख्यात है। यहां आने वाले छात्र छात्राओं को भी जानकारी मिल सकेगी।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This